Undoubtedly Younis Khan has been the best batsman for Pakistan in Test cricket and is on top of the list of any record for Pakistan. Highest run getter, highest average, highest centuries for Pakistan in Tests, Younis Khan is on the verge of becoming one of the all-time greats. The veteran batsman has stunned the world by his experience in Test cricket from last decade. Here are some little-known facts about Younis Khan.
पाकिस्तान हमेशा बेहतरीन गेंदबाज देने के लिए जाना गया है. पाकिस्तान क्रिकेट ने विश्व क्रिकेट को कई दिग्गज गेंदबाज दिए हैं. जिनका नाम आज भी बड़े अदब से लिया जाता है. खासकर लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज. पर कुछ महान बल्लेबाज भी हुए हैं. जिनपर पाकिस्तान क्रिकेट गर्व महसूस करता है. साथ ही विश्व क्रिकेट भी. उन्हीं में से एक नाम युनुस खान का है. जब टेस्ट क्रिकेट की बात हो तो युनुस खान का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है. इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में परचम लहराया है. और कई ऐतिहासिक पारियां खेली है. साथ ही टीम को जीत भी दिलाई है. तो आइये बात करते हैं युनुस खान के क्रिकेट करियर से जुड़े कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स और आंकड़ों के बारे में.
#YounisKhan #Pakistan #Cricket